बंद करें पेपर मिल चीनी मिल को अभिलंब चालू करें राज्य सरकार :- लक्ष्मण कुमार झा
संवाददाता कुणाल कुमार/सुपौल:– कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार सरकार ढिंढोरा पीटना बंद करें और अभिलंब बिहार में बंद पड़े चीनी मील पेपर मिल जूट मिल इत्यादि सभी प्रकार के उद्योगों को अभिलंब चालू करें

अगर बिहार के अंदर में सभी उद्योग चालू हो जाती है तो मैं खुले तौर पर राज्य सरकार से कहना चाहता हूं कि मेरे बिहार के सभी मजदूर नौजवान छात्र दूसरे प्रदेश अपने रोजगार की तलाश में नहीं जाएंगे और अपने ही प्रदेश में अपने ही घर में सुरक्षित रहेंगे और विकास करेंगे इससे बिहार की भी विकास होगी और सभी बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल जाएगी अगर राज्य सरकार हमारी यह मांग अभिलंब पूरी नहीं करती है तो फिर राज्य सरकार के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई ।।