मृतक मजदूर के शव के साथ माले के नेतृत्व में सड़क जाम।

गड़हनी/चरपोखरी।सवांददाता

रविवार 17 मई को दो मजदूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के खिलाफ भाकपा-माले ने चरपोखरी ब्लॉक के पास आरा-सासाराम स्टेट हाईवे जाम किया। जाम का नेतृत्व माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य व इनौस अध्यक्ष मनोज मंजिल , चरपोखरी माले सचिव महेश , भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सह गड़हनी सचिव नवीन कुमार ,माले नेता रामइश्वर यादव , युवा नेता अभय कुशवाहा , माले नेता लाल मुक्ति पासवान , वीर कुंवर पासवान
तथा राम बाबू राम ने किया , माले नेता रामप्रवेश राम व शिवशंकर राम गौरैया देवी , फुल कुमारी देवी सहित सैकड़ो लोग भी जाम में शामिल रहे।


जाम में मंजिल जी ने कहा कि लाॅकडाउन में मजदूर की मौत हो रही और दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं।सरकार के बिना तैयारी के किये गये लाॅकडाउन के कारण मजदूर पर बड़ी आफत आई है ।
मृतक नन्द कुमार राम (35 वर्ष)
पिता – नागदेव राम
पत्नी – फुल कुमारी देवी के दो छोटे बच्चे
बच्चे – बेटी रोशनी कुमारी (4 वर्ष) और सरिता कुमारी (डेढ़ वर्ष) हैं और
गांव बरनी , प्रखंड चरपोखरी के निवासी हैं ।
दूसरे मृतक गोधन कुमार राम (30 वर्ष)
पिता – भिखारी राम
पत्नी – सविता देवी के
4 बच्चे हैं -इन्द्रावती कुमारी (6 वर्ष), अजय कुमार (8 वर्ष) पिंटू कुमार (4वर्ष) , अंजली कुमारी ( 2 वर्ष )और मृतक गांव सिअरूआ व प्रखंड जगदीशपुर के निवासी हैं।
जाम कर रहे माले नेताओं ने
मांग के बतौर 1 मजदूरों को 5-5 लाख मुआवजा
2)5 डिसमिल जमीन
3) इंदिरा आवास
4) विधवा पेंशन की पेशकश की।
जाम के दौरान
प्रशासन से चरपोखरी बीडीओ ,सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे और वार्ता में प्रशासन ने मांगें मानी ।
अंततः 4 लाख रुपए का चेक आने के बाद जाम छोड़ा गया।
पीरो एसडीओ से ही जाम के दौरान बातचीत हुई उन्होंने जल्द से जल्द जगदीशपुर के मृतक मजदूर को मुआवजे का चेक देने का वायदा किया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275