बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को बिहार लाने के लिए प्रयासरत है सरकार – नीरज कुमार "बब्लू"
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूर जो बिहार आने को इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जायेगा। छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार “बब्लू” ने अपने फेसबुक पेज से इस जानकारी को पोस्ट किया है

कि बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूर जो बिहार आने को इच्छुक हैं, सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

उन्होंने बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वे परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें। वहीं रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर सभी विभाग गंभीरता पूर्वक कार्य करेगी ताकि प्रवासी मजदूरों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी गरीब परिवारों के लिए नए राशन कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लायी जा रही है ताकि जरूरतमंदों को शीघ्र मदद की जा सके।