वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत मुख्यमंत्री से बात कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए युवा जदयू जिलाध्यक्ष चीकू सिंह।।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बराप गाँव निवासी युवा जदयू जिला अध्यक्ष चीकू सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार से बात कर अपनी महत्वपूर्ण सुझाव दिए और बताया कि कोरोना महामारी के संकट के समय में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी स्वयं अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं इस दौरान आज मुझे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने का मौका मिला।आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करते हुए अपनी बातो को रखते एंव उनके बहुमुल्य सुझावों को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ

आज मैंने भी मुख्यमंत्री जी को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा उसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया।
1.50 वर्ष से ऊपर के कर्मचारी,शिक्षक और पुलिस का ड्यूटी क्वारनटाईन सेन्टर के आस पास नहीं लगाने।
2.क्वारनटाईन सेन्टर में कड़ाई से निगरानी रखने के लिए ध्यान देने के लिए।
3.पटना और अन्य शहरों में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्रों से कम से कम दो (अप्रैल एवम् मई) महीना का रूम किराया नहीं लेने के लिए आदेश जारी करने के लिए ध्यान दिलवाया।
4.साथ ही मुख्यमंत्री जी से किसानों और मजदूरों के हित में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिलवाया।