वायरल वीडियो ने एक क्वरंटाइन सेंटर ने खोल दी कुव्यवस्था की पोल, क्वरंटाइन सेंटर के वायरल वीडियो पर DM ने कहा जांचोउपरांत दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – बिहार सरकार के क्वरंटाइन सेंटर में मुकम्मल इंतजामात के दावों के बीच एक क्वरंटाइन सेंटर के वायरल वीडियो ने पोल खोल दी है। सहरसा के बैजनाथपुर मध्य विद्यालय स्थित क्वरंटाइन सेंटर की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें श्रमिकों को सूखा चूरा, नमक और मिर्च खाने के लिए दिया जा रहा है। हालांकि ATN सिटी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बिहार के सहरसा जिले के कोरन्टीन सेंटर में सूखा चूड़ा, नमक और मिर्च खाने के लिए दिए जाने के बाद प्रवासी श्रमिकों का आक्रोश फुट पड़ा जिसके बाद प्रवासी श्रमिकों ने वीडियो वायरल कर नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाला है। वायरल वीडियो सहरसा जिले के बैजनाथपुर मनोहर हाई स्कूल कोरन्टीन सेन्टर का बताया जा रहा है जहां कोरन्टीन सेन्टर में ठहरे प्रवासी श्रमिकों को खाने में सुखा चूड़ा, नमक, मिर्च दिया गया था जिसके बाद प्रवासी श्रामिक भड़क गए जिसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया। वहीं प्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए सूखा चूड़ा, नमक और मिर्च दिए जाने के मामले में वायरल विडियो को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। जिसके बाद पुरा प्रशासन महकमें में हड़कंप मच गया।
क्या कहते हैं जिला पदाधिकारी

वायरल विडियो मामले में बिहार के सहरसा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच का जिम्मा सौरबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंप दिया है। जिला पदाधिकारी सफाई देते हुए कहा कि कोरन्टीन सेन्टर में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा श्रमिकों को चूड़ा, नमक और मिर्च खाने के लिए दिए जाने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वायरल विडियो बैजनाथपुर मनोहर हाई स्कूल कोरन्टीन सेन्टर के सामने बाहर का बताया जा रहा है जहां श्रमिकों के बीच चूड़ा वितरण करने वाला शख्स बाहरी व्यक्ति प्रतीत हो रहा है। उन बाहरी लोगों की पहचान करवाई जा रही जांच के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा ट्विटर पर किये गए ट्वीट का अंश

सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र “सूखा चूरा, नमक और मिर्च” दिया जा रहा है।
शर्म करो, ये ग़रीब मज़दूर भी इंसान है पशु नहीं।
15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए ख़ुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है।