भोजपुर पुलिस ने गड़हनी थाना क्षेत्र 53 पेटी शराब के साथ 5 तस्करों को किया ग्रिफ्तार।
आरा।गड़हनी
कुणाल सिंह की रिपोर्ट…………
भोजपुर पुलिस ने गड़हनी थाना क्षेत्र 53 पेटी शराब के साथ 5 तस्करों को पकड़ा।जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भोजपुर ने प्रेस कांफ्रेस कर दी। गुप्त सूचना मिली अगिआंव गड़हनी थाना अंतर्गत सहँगी रोड स्थित बराप टोला में अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप लाया गया है।जिसे शराब तस्कर अन्यत्र खपाने के फिराक में हैं ।उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु श्रीकांत राम पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी मद्य निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय आरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक ललन कुमार, प्रभारी डीआईयू, पुलिस निरीक्षक निर्मल कुमार, पुलिस निरीक्षक,अगिआंव अंचल, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद साजिद हुसैन थानाध्यक्ष गड़हनी, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा डीआईयू,एवं टीम सदस्यों को शामिल किया गया।

छापामारी दल द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताये गए स्थान पर छापामारी किया तो वहां पर उपस्थित अपराध- कर्मियों जो पुलिस बल को देखते ही भागने लगे जिसे छापेमारी दल के पुलिस ने खदेड़ कर पांच अभियुक्तों को ग्रिफ्तार किया। जिसमें दिनेश पासवान,विक्की पासवान दोनों पिता नंद जी पासवान थाना क्षेत्र के ग्राम बराप टोला,राम बिहारी राम पिता श्री नाथ राम, साकिन जसीडीह थाना पीरो, सुनील राम पिता स्व जनार्दन राम साकिन बैसाडीह थाना पिरो, सभी जिला भोजपुर एवं मोहम्मद हलीम पिता नूर मोहम्मद साकिन उर्की थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर को पकड़ा गया ।तलाशी क्रम में घर में बने गौशाला कमरा से कुल 53 पेटी अंग्रेजी शराब 1809 बोतल बरामद किया गया। जिसकी कुल मात्रा 467.65 लीटर पाया गया ।धंधे का मुख्य सरगना संतोष सिंह पिता बटेश्वर सिंह सिमराव टोला दुलार चरपोखरी भोजपुर भागने में सफल रहा ।इस संदर्भ में अगिआंव गड़हनी थाना कांड संख्या 37 /2020 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध और संशोधित उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज किया गया। इन पकड़ाये सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है । मुख्य शराब कारोबारी संतोष सिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है ।