कोरोना पॉजिटिव मिलने से नगर प्रशासन ने बढ़ायी सख्ती
सतर्कता
● सुबह से ही सड़कों पर उतर पड़ा सरकारी अमला
●लोगो से हिदायत, दोबारा दिखे तो होगी कानूनी करवाई
● बांस-बल्ली लगाकर बाहरी का प्रवेश बंद
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर/भोजपुर
जगदीशपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर शाम दो पंचायत में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जगदीशपुर नगर में नगर प्रशासन ने भी बेहद सख्ती कर दी है। गुरुवार की सुबह से ही सरकारी अमला सड़कों पर उतर पड़ा। आते-जाते लोगों की जमकर खबर ली गई। उन्हें वापस घरों की ओर भेज दिया गया। हिदायत दी गई कि, बेवजह दोबारा दिखे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नपं अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू व कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे पुलिसकर्मियों के साथ दिनभर नगर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लॉक डाउन की सख्ती से पालन कराने में मुस्तैद रहे। नपं प्रशासन द्वारा नगर में प्रवेश करने वाले मार्गो को बांस-बल्ली लगाकर बाहरी का प्रवेश बंद कर दी गई है।कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने को लेकर नपं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर सुबह से शाम तक लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।नपं अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बचाव की लड़ाई में सबका सहयोग जरूरी है।कोरोना का दस्तक अपने प्रखंड क्षेत्र में भी दे दिया है। उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि बेवजह अब घर से बाहर न निकले। यह खतरनाक वायरस है इससे बचना ही बेहद जरूरी है। जो भी बेवजह सड़क पर घूमते नजर आएंगे वैसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथी जो भी जरूरी का सामान खरीदना है तो बाहर मॉस्क या गमछा लेकर निकले।

2 घंटे दुकानें खोलने का दिया आदेश, पकड़े जाने पर 50 हजार जुर्माना
नगर में नगर प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से 9 बजे तक के किराना, सब्जी फल व जरूरी दुकानें खाेलने की छूट दी है। अगर दुकानदार आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथी 50 हजार का बड़े जुर्माना भी लगेगा। इसको लेकर मजिस्ट्रेट सह रौशन कुमार पांडे ध्वनि के माध्यम से दुकानदारों को आदेश का पालन करवा रहे हैं।
अनावश्यक घूमनेवालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
कोरोना प्रखंड में पांव पसार चुका है, लिहाजा प्रशासनिक अपील की जा रही है कि आमजन अपने-अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकलें। और, प्रशासन के साथ सहयोग करें। मालूम हो कि प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मी खुद अपनी जान जोखिम में डाल कर घर से बाहर निकलते हैं और आमजन की जान बचाने के लिए ही लाॅकडाउन का अनुपालन करा रहे हैं। मजिस्ट्रेट रौशन पांडे ने कहा है कि अपील के बाद भी अनावश्यक बाहर घूमते पाए जाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने ने बताया कि बेवजह चौक चौराहे पर घूमने और बैठने वाले लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।