एसिड अटैक से पति पत्नी घायल।प्राथमिकी दर्ज।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा/भोजपुर
बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गाँव मे बीस हज़ार रुपया नही देने पर सगे भाइयों ने अपने भाई एवं उसके पत्नी पर लाल मिर्चा का डस्ट फेकने के बाद एसिड अटैक से किया घायल।जिसमे दोनों पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए है।वहीं परिजनों ने आननफानन मे दोनों जिनका इलाज पीएचसी बड़हरा मनिछपरा में चल रहा है । जहां दोनों खतरे से बाहर बताया जा रहे है।वहीं इस घटना के विरुद्ध पीड़ितों के ब्यान पर दो नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

जिससे पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही गिरफ्तारी में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गाँव सरैया निवासी पाँचरत्न पंडित के चार पुत्र है । इनके दो पुत्र कमलेश पंडित एवं मिथलेश पंडित द्वारा छोटे भाई संजीत पंडित से जबरन बीस हज़ार रुपये की मांग कर रहे थे । जिसमें रुपया नही देने के कारण दोनों भाइयों ने सोची समझी साजिश के तहत अपने छोटे भाई संजीत पंडित एवं पत्नी पुतुल देवी पर लाल मिर्चा के डस्ट फेकने के बाद एसिड से अटैक कर दिया ।
जिसमें संजीत पंडित का चेहरे का कुछ हिस्सा के साथ छाती पर तथा उसके पत्नी पुतुल देवी का स्तन एवं छाती पर एसिड लगने के कारण दोनों पूरी तरह से घायल हो गए है ।वही इस घटनाक्रम से गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं पीड़ितों द्वारा आवेदन सौपते ही पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।