जॉ पॉल्स स्कूल की पहल, जिले के सभी स्कूली बच्चों को देगी नि:शुल्क ऑनलाइन क्लास की सुविधा
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा/भोजपुर
आरा:-इस भीषण महामारी के बीच शहर के प्रतिष्ठित जॉ पॉल्स स्कूल, जिले के सभी स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. जॉ पॉल्स स्कूल प्रबंधन ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जिले के सभी स्कूली बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को सुचारू बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है।

लॉकडाउन के मद्देनज़र इन दिनों जॉ पॉल्स प्रबंधन अपने छात्रों को स्कूल ऐप के ज़रिए ऑनलाइन क्लास दे रहा है. लेकिन, अब स्कूल प्रबंधन ने ये फैसला किया है कि इस ऐप को ओपन फॉर ऑल (Open For All) किया जाएगा. स्कूल प्रबंधन की कोशिश है कि स्कूल के मोबाइल ऐप के ज़रिए वो बच्चे भी पढ़ सकें जो इस लॉकडाउन के दौरान किसी कारणवश नहीं पढ़ पा रहे हों।
जॉ पाल्स स्कूल की निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा की अहमियत को हम बखूबी समझते हैं इसलिए हमने ये पहल की है।। डॉ. मधु सिन्हा ने बताया कि कोई भी छात्र चाहे वो किसी भी संस्थान से ताल्लुक रखते हों, किसी सरकारी स्कूल के छात्र हों या समाज के किसी वर्ग के हों तो वो भी जॉ पॉल्स स्कूल के ऐप का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के लिए कर सकते हैं. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए जॉ पॉल्स स्कूल किसी तरह को कोई शुल्क नहीं लेगा और ये सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क एक्सेस की जा सकती है। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको स्कूल की वेबसाइट (www.jeanpaulsara.ac.in) पर जाकर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद की सारी जानकारी आपको स्कूल प्रबंधन के द्वारा दी जाएगी.