लॉकडाउन तक गरीबों के बीच अनाज बांटा जाएगा
भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल की मासिक बैठक आयोजित
रोजेदारों के बीच दूध फल व ब्रेड उपलब्ध कराने का लिया निर्णय
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर/भोजपुर
जगदीशपुर।स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल की मासिक बैठक नगर स्थित पंडा टोली आर्यावर्त क्लासेज के परिसर में संरक्षक सह अभियंता संजय शुक्ला के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के संचालन और संस्था के अध्यक्ष अमन इंडियन द्वारा कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण पर संस्था के सदस्यों के समक्ष गहन विचार-विमर्श की गई। निर्णय लिया गया कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा तब तक गरीब तबके के लोगों के बीच अनाज मुहैया कराया जाएगा।

इसके साथी युवाओं ने यह भी निर्णय लिया कि रमजान के पवित्र माह में गरीब असहाय रोजेदारों के लिए दूध फल और ब्रेड दिया जाए। गौरतलब हो कि बीते एक माह से संस्था से जुड़े सदस्यों ने गरीब तबके के लोगों के बीच अनाज मुहैया से लेकर आर्थिक मदद तक कर रहे हैं।
मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष बालेश्वर सिंह, सचिव सोनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रशांत पटेल, सूचना मंत्री शुभम कुमार, सदस्य अभिषेक मिश्रा, विजय कुशवाहा, विष्णु शंकर मिश्रा, विकी कुमार, मोनू कुमार अर्जुन कुमार ,सोनू कुशवाहा, मुकेश चौबे, रामा शंकर चौधरी, प्रीतम ओझा, मुकेश चौधरी ,सहित दर्जनों सदस्य बैठक में मौजूद रहे।