क्वारेंटाइन सेंटर का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों से विधि व्यवस्था की ली जानकारी
श्रमिकों को परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दी
श्रमिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर/भोजपुर
जगदीशपुर। प्रखण्ड में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर का नोडल अधिकारी भोजपुर, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया।सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली एवं सेंटर में रह रहे श्रमिकों को पूरी सुविधा देने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी
ने सेंटर में रह रहे लोगों से उनके वार्डों में जाकर मुलाकात की तथा उनका हालचाल लिया।

इस दौरान उन्होंने नगर के सवारथ साहू प्लस टू हाई स्कूल व क्षेत्र के अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए गए सभी नियमों का अनुपालन करवाने को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिए एवं स्वास्थ्य संबंधित सभी जांच समय-समय पर करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया।डॉ प्रवीण ने
सभी श्रमिकों से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वह पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। श्रमिकों को
किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी विनोद प्रताप सिंह मौजूद रहे।ज्ञात हो कि लॉक डाउन व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पूरे जिले में क्वारेंटाइन सेंटर प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर बनाए गए हैं, जहां पर संदिग्ध तथा दूसरे राज्य से बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है ताकि उनका बेहतर तरीके से रखरखाव किया जा सके।