कार और बाइक में जोरदार टक्कर, एक बाइक सवार की मौत दूसरा घायल।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:–गड़हनी थाना क्षेत्र के आरा सासाराम मुख्य मार्ग नहसी के समीप एक बाइक और शिफ्ट कार में जोरदार का टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार आरा से किसी काम से गड़हनी आ रहे थे तभी नाहसी के करीब पिरो से आरा की तरफ जा रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिस में कृष्णा सिंह, लसाडी निवासी का पैर टूट गया साथ ही गंभीर चोट आई है जिनका इलाज के दरमियान मौत हो गई।

साथ बैठे व्यक्ति चन्देश्ववर सिंह बलिहारी निवासी को कुछ मामूली चोट आई है।जबकि कार टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे झाडियों में जाकर बिजली के पोल से टकरा गई।कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना होने के बाद आसपास में मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच घायल युवक को गड़हनी प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र अस्पताल में पहुंचाया। दुर्घटना में कार सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद गड़हनी थाना अध्यक्ष मो साजिद हुसैन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की।