भोजपुर के जगदीशपुर में मिले सात संक्रमित मरीज
विद्यालय में किया गया था क्वांरटाइन
स्थानीय लोग सहित प्रशासन में मची खलबली
दिल्ली से आए थे पांच लोग,12 मई को आरा हुए भर्ती
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।बुधवार को देर शाम कोरोना से संक्रमित सात लोग मिले। प्रखण्ड क्षेत्र मे सात कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के पश्चात लोगो में हड़कंप है। बताया जाता है कि इसमें पांच कोरोना पॉजिटिव देवटोला गांव के है, जबकि एक बनकट और एक सनया गांव का है। बताया जाता है कि देवटोला गांव के पांचों कोरोना पॉजिटिव दिल्ली से आये थे। जो देवटोला विद्यालय मे रह रहे थे।

जिसे जगदीशपुर सीओ के पहल पर हरिगाव क्वारटाइन सेंटर मे भर्ती कराया गया था। हरिगाव से सभी को 12 मई को आरा भर्ती कराया गया, जहा से सवाब जांच के लिए पटना भेजा गया था। जिनमे सात लोगो की जांच पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्वारटाइन सेंटर मे रह रहे लोगो मे भी भय का माहौल है।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन देवटोला के सभी कोरोना पॉजिटिव दिल्ली से कब आये थे और किन किन से कनेक्शन रहा है जांच की जा रही है।इधर, एक साथ सात संक्रमित मरीज मिलने से स्थानीय लोगों में खलबली मची हुई है।