भामाशाह विचार मंच के जिला संयोजक बने शशांक सुमन उर्फ विक्की, लोगों ने दी बधाई
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शाह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शशांक सुमन उर्फ विक्की को सहरसा भामाशाह विचार मंच के जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। उन्होंने भामाशाह विचार मंच के नव मनोनित जिला संयोजक शशांक सुमन विक्की को बधाई दी। वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर शाह,चंदन कुमार बागची, सुधीर राजहंस, नरेश जयसवाल, बजरंग गुप्ता, बालमुकुंद गुप्ता, कैलाश शाह, सुबोध शाह, लाल बहादुर शाह, सतनारायण शाह, रघुनंदन शाह, शंकर शाह, विनोद कुमार,विजय पंजियार, सुरेश शाह, सुधांशु कुमार, राजा राम शाह, उदय चंद्र शाह, संतोष कुमार मुंगेरी, वीरेंद्र पोदार, संतोष गुप्ता, मनोज मिलन, शक्ति गुप्ता, दिनेश कुमार, फुलेश्वर शाह, दिलखुश शाह, दीपक शाह सहित अन्य बधाई देते हुए कहा कि विक्की के नेतृत्व में भामाशाह विचार मंच समाज हित में संघर्ष करेगी और नई ऊंचाइयों को छुएगी।

उक्त नेताओं ने कहा कि भामाशाह विचार मंच विक्की के नेतृत्व में संगठन और संघर्ष कर समाज को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। मौके पर शशांक सुमन उर्फ विक्की ने मनोनयन के लिए भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश शाह को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ आपने हमें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसे अन्ततः निर्वहन करने का भरपूर कोशिश करूंगा और मैं संगठन के विस्तार में अपना पूर्ण सहयोग करूँगा।