कृषि उत्पाद और आवश्यक सेवाओं का पास लेकर ढो रहें हैं बालू
कोईलवर:लॉक डाउन के दौरान संक्रमण के रोकथाम के लिए यात्री वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग ने सभी जिलाधिकारी एवम वरीय पुलिस अधीक्षक, एसपी को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है।ये निर्देश मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के मद्देनजर जारी किया गया है।परिवहन सचिव ने साफ शब्दों में कहा है कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कई निर्देश जारी किया गया है।इसके तहत सरकारी वाहन एवम आपातकालीन सेवा में संग्लन वाहनों को छोड़कर अन्य निजी वाहन बिना किसी आपात कारण या पास के नही चलेंगे।मीडिया के वाहन पर कोई प्रतिबंध नही है।वहीं निजी वाहनों से यदि कार्यालय, बैंक,अस्पताल एवम अन्य अनुमति प्राप्त संस्थान और दुकान व कार्यस्थल पर जाना आवश्यक हो तो सभी वाहनों के लिए पास निर्गत किये जायेंगे।पास में प्रस्थान स्थल से गंतव्य स्थल का स्पष्ट उल्लेख किया जाय।लेकिन इसका गलत उपयोग किया जा रहा है।

कोईलवर थाना क्षेत्र के नया हरिपुर के पास एक ट्रक पर कृषि उत्पाद का पास चिपकाकर उससे बालू की ढुलाई की जा रही थी।लेकिन जांच करने वाला कोई पदाधिकारी नही दिखा।
कोईलवर बबुरा फोरलेन पर सैकड़ो वाहन ऐसे देखने को मिल जाएंगे जो आवश्यक सेवा का पोस्टर चिपका कर बालू ढुलाई का काम कर रहे हैं।उन्हें रोकने वाला या जांच करने वाला कोई नही है।
बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा से लेकर सहार थाना क्षेत्र तक आपको कहीं भी इन वाहनों की कतार टूटती नही दिखेंगी।यहाँ सवाल यह उठता है कि इतने वाहनों की पास कैसे निर्गत किये गए।या फिर नकली पास बनाकर अवैध और तस्करी जैसे कारनामे किये जा रहे हैं।जो एक जांच का विषय है।
ये भी पढ़े: जन अधिकार पार्टी ने अत्याचार के खिलाफ किया एक दिवसीय सांकेतिक मार्च