पं राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान द्वारा जनसहयोग

पं राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष  राजेश भट्ट के आवाह्न पर संस्थान की भोजपुर जिला इकाई के वरीय सदस्य गोपाल राय के मार्गदर्शन में  जि़ले के पीरो प्रखंड के तेलाढ ग्राम में ग्रामीणों के बीच कोरोना के बढते संक्रमण और प्रभाव के मद्देनजर सरकारी सुरक्षात्मक निर्देशों के तहत मास्क , सेनेटाइजर , डिटौल,  साबुन सहित अन्य  जीवनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया । 

  • पं राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान जिले में जनसहयोग को लेकर सक्रिय    
  • पिरो प्रखण्ड के तेलाढ़ गाँव मे हुआ जनोपयोगी सामग्री का वितरण
  • ग्रामीणों के चेहरे पर दिखी ख़ुशी

इस अवसर पर सभी ग्रामीणों के बीच संगठन के सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए इस वैश्विक संकट में ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता और बचाव के सरकारी निर्देशों के पालन को लेकर  लोगों को सजग करने का अभियान चलाया गया । सभी ग्रामीणों को अपने आस- पास के असहाय और जरुरतमंद लोगों को हर संभव सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया । इस वैश्विक महामारी के बढते प्रभाव को देखते हुए  संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष श्री भट्ट ने दूरभाष पर ग्रामीणों से बातचीत कर अपेक्षित सहयोग का भरोसा जताया है।

वही वरीय सदस्य गोपाल राय तथा युवा महासचिव विनीत कुमार पुटुस ने बताया कि गाँव के जरूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री से भी मदद किया जा रहा है ताकि किसी को इस आपदा में कष्ट ना हो । गाँव के सभी सम्पन्न परिवार जरूरतमंदों को मदद कर रहे है।

https://atncitynews.com/rashtriy-vaishy-mahasabha-ka-vistar/

इस अभियान में मुख्य रुप से संस्थान के  जिला युवा प्रकोष्ठ सदस्य अखिलेश्वर राय, शशि नाथ राय, श्री सुजीत राय, विनीत कुमार, ज्योति प्रकाश, धनंजय राय, अभिनव कुमार,अजीत कुमार, श्री अविनाश राय, श्री हरे राम राय,  श्री सुरेश राय, श्री हरेंद्र राय , श्री अमरेंद्र राय, श्री महेश राय, श्री संजय राय सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।

वही युवा इकाई के अध्यक्ष उदय भट्ट ने बताया कि संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश भट्ट जी के सहयोग से संस्थान भोजपुर जिले के अन्य गांवों में भी अपना यह अभियान कोरोना संक्रमण काल तक जारी रखेगी । संस्थान का केंद्रीय नेतृत्व पूरे प्रदेश में इस तरह का अभियान निर्बाध गति से चला रही है।

ये भी पढ़े: कोरोना का असर: रमजान में इबादत से इफ्तारी तक का बदला माहौल


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275