राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने किया संगठन का विस्तार, कई लोगों को मिली नई जिम्मेदारी
रितेश/सहरसा
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने सहरसा निवासी वैश्य समाज के कद्दावर नेता शहर के चर्चित उद्योगपति समाजसेवी अर्जुन चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष समाजसेवी चंदन कुमार साह बागची को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद के युवा के राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी शिवशंकर विक्रांत मुख्य प्रवक्ता मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर बधाई देते हुए युवा राष्ट्रीय वैश्य महासभा की जिला अध्यक्ष शशांक सुमन विक्की ने कहा कि इनके मनोनयन से पूरे कोसी और पूर्णिया के इलाके में वैश्य समाज का संगठन मजबूत होगा।
वैश्य समाज के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी तथा राजनीतिक हिस्सेदारी भी सुनिश्चित करने में मजबूती मिलेगी उन्होंने इनके मनोरंजन के लिए पूर्व विधायक राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष विधायक समीर महासेठ, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री पी के चौधरी जी, को बधाई दी है बधाई देने वालों में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर शाह, नरेश जयसवाल, बजरंग गुप्ता, कैलाश शाह, घनश्याम चौधरी, बालमुकुंद गुप्ता, रघुनंदन शाह,पंकज कुमार, संतोष गुप्ता, सतनारायण शाह, सुबोध शाह, बैजनाथ चौधरी, वीरेंद्र पोदार, सतीश गुप्ता, गजेंद्र शाह, विनोद कुमार, कुमार गौरव, मनोज मिलन, संतोष कुमार मुंगेरी, विजय पंजियार, लाल बहादुर शाह, योगेंद्र शाह, दीपक कुमार, फुलेश्वर शाह आदि ने बधाई देते हुए कहा कि अब वैश्य समाज की लड़ाई इन लोगों के नेतृत्व में मजबूती से लड़ी जाएगी तथा वैश्य समाज को दबाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी संघर्ष तेज की जाएगी।
ये भी पढ़े: दबंग बालू माफियाओं ने किसानों पर किया जानलेवा हमला व जख्मी