उपलब्धि: लोगों ने कहा- संक्रमण से बचाने में उपयोगी बना सैनिटाइज फव्वारा

दिख रहा है राहगीरों में दिलचस्पी, खुद हो रहे सेनेटाइज

सूबे के पहली नपं में लगी है स्प्रे मशीन,आठ फुट ऊंची व चार फुट है चौड़ी

दो कर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर है तैनात

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव को लेकर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू 4 मई यानी सोमवार को बड़े शहरों व स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नगर क्षेत्र के कुल आठ स्थानों पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर स्प्रे मशीन लगवाएं।जगदीशपुर थाना परिसर,नपं कार्यालय, मुख्य चौराहा, सदर बाजार कोतवाली मोड़, ब्लॉक मोड, नया टोला मोड व बौली मोड़ पर सैनिटाइजिंग स्प्रे मशीन लगाया गया है। लगी सैनिटाइजिंग स्प्रे मशीन अन्य जगहों से अलग है। यहां सूबे की पहली नगर पंचायत हो गई है,जहां इस तरह की स्प्रे मशीन लगी है। स्प्रे मशीन आठ फुट ऊंची व 4 फुट चौड़ी है। नप क्षेत्र में लगी सैनिटाइजिंग स्प्रे मशीन से प्रखंड क्षेत्र सहित स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। लोग ज्यादा से ज्यादा स्प्रे मशीन का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।फुलबॉडी सैनिटाइजिंग मशीन से लोग पूरी तरह से सेनेटाइज हो रहे हैं।अधिकतर लोगो मे दिलचस्पी दिखाई दे रही है,जो स्प्रे मशीन के अंदर देरी तक सेनेटाइज हो रहे हैं।नपं द्वारा सभी मशीनों को क्रियान्वित करने के लिए प्रति मशीन दो कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है जो मुस्तैदी के साथ अपना ड्यूटी निभा रहे हैं।वही सेनेटाइज होकर गुजरने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नपं ने जनता के हित में बड़ी कदम उठाया है। उन लोगों का कहना है कि सेनेटाइज से हम सभी संक्रमण से बच सकते हैं। इससे काफी हम सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।नपं ने हमेशा बेहतर व जनता के हित में काम करता है। यही कारण है कि हम सभी अबतक सुरक्षित है।

क्या कहते हैं सेनेटाइज होने वाले लोग?

मालूम हो कि जगदीशपुर प्रखंड के सभी पंचायत से लोगों का नगर में आवागमन होता है। ऐसे में यहां आने-जाने वाले लोगों को नगर पंचायत ने सेनेटाइज करने का बंदोबस्त किया है।प्रखंड के दलीपपुर पंचायत निवासी अब्दुल कलाम आजाद के 28 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन,रमेश सिंह के 27 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार यादव, सियरुआ पंचायत अंतर्गत बहुआरा गांव निवासी सुमित सिंह व नगर निवासी रफिक अंसारी सहित अन्य ने बताया कि नगर पंचायत ने सैनिटाइजिंग स्प्रे मशीन लगाकर आम लोगों के लिए सुरक्षा प्रदान किया है। इससे लोग फुलबॉडी सेनेटाइज होकर संक्रमित से बचेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लोग नगर में राशन सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए जाते हैं और इस दरमियान अपने पूरे शरीर को सेनेटाइज कर रहे हैं। इन सभी ने बताया कि स्प्रे मशीन लगने से बहुत राहत है।इसके लिए नगर पंचायत व मुख्य पार्षद मुकेश कुमार प्रशंसा के पात्र हैं।

सुरक्षा के लिए लगाया सैनिटाइजिंग मशीन:मुख्य पार्षद

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजिंग स्प्रे मशीन नगर में लगाया गया है। ताकि संक्रमण से बच सके। स्प्रे मशीन से लोग ऑटोमेटिक फुलबॉडी सेनेटाइज हो जाएंगे।उन्होंने कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के संक्रमण से नगरवासियों को बचाने के लिए नगर में मशीन लगाना जरूरी था। पूरे नगर में सैनेटाइज का कार्य हो रही है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275