दबंग बालू माफियाओं ने किसानों पर किया जानलेवा हमला।जख्मी।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर
कोईलवर।थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव मे दबंग बालू माफियाओं बिदेशी राय व अपने गिरोह के साथ किसानों पर किया जानलेवा हमला जिसमें आधा दर्जन किसान लोग घायल।मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया महूई दियरा ईलाके मे किसानों के जमीन में बालू माफियाओं ने जबरन बालू काट रहे थे।जिसमें किसानों ने दो दिन पहले भी अपने जमीन मे बालू नहीं खनन करने के लिए मना किया था।जो बालू माफियाओं ने किसानों के मोबाइल पर धमकी व उनलोगों के साथ मारपीट की थी।

आज सुबह मे भी बालू माफिया किसानों के जमीन पर दबंग बालू माफिया महादेवचक के बिदेशी राय बालू खनन कर रहे जिसमें किसानों द्वारा मना किया तो बालू गिरोह माफिया किसानों को खदेड़ दिया।जिससे किसानों ने अपने जान बचाने के लिए दौलतपुर अपने पटीदार के यहाँ भाग कर दरवाजे पर बैठे हुए थे।वहीं पीड़ित किसानों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।उसी वक्त बालू माफियाओं ने दरवाजे पर बैठे हुए किसानों के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग व लाठी डंडे से हमला कर दिया।जिससे आधा दर्जन किसान बुरी तरह से जख्मी हो गए।और पटीदार के घरों में छुप गए।
जहाँ किसानों ने स्थानीय प्रशासन को इस घटनाक्रम के बारे मे जानकारी दी और कोईलवर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी जख्मी किसानों को सदर अस्पताल में ईलाज कराई।और किसानों ने स्थानीय थाने में पांच बालू माफियाओं पर नामजद आरोपी किया है।