हम गरीबी में पले है, गरीब का दर्द जानते है:- राजेश्वर
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा:-भोजपुर मुखिया संघ के प्रधान महासचिव सह प्रदेश महासचिव लोजपा बिहार के राजेश्वर पासवान ने विगत कई सप्ताहों से अपने पंचायत सहित अडोस पड़ोस के गरीब ,जरूरत मन्द लोगो के बीच सैकड़ो किवंटल सूखा राशन बांटे।अपनी पंचायत रामापुर संदिया की जनता को राशन बांटने के बाद नाला मोड़ आरा, गांधी कुष्ठ आश्रम जमीरा में जरूरत मन्द लोगो के बीच सूखा राशन वितरण किये ।राजेश्वर पासवान ने बताया कि रामापुर संदिया में 135 किवंटल से ऊपर सूखा राशन ,नाला मोड़ आरा में तथा गांधी कुष्ठ आश्रम जमीरा के जरूरत मंद लोगो को भी राशन वितरण किये।आगे उन्होंने बताया कि हम गरीबी से पले है गरीबो का दर्द हम अच्छी तरह जानते है एक दिन मजदूरों का मजदूरी नही लगता है तो उनके बच्चे रात को भूखे सोने पर मजबूर हो जाते है ,

दहाड़ी पर काम करने वाले लोगो की हालत लाचार है।यह वैश्विक महामारी में पूरे भारत का कल करखाना सहित सभी व्यवसाय, मजदूरी का कार्य ठप हो चुका है लोग भुखमरी के कगार पर है।ऐसी परिस्थिति में यथा सम्भव मदद करने के लिए प्रयासरत हु चाहे वह मदद चंद दिनों का ही क्यो न हो। मेरे सद गुरु संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज जी कहते है कि गरीब, असहाय की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है उनके मार्गदर्शन में मैं हमेशा सेवा करता रहूंगा।