मदर्स डे पर गांगी स्थित आरा गौशाला में पशु प्रेमी दीपक कुमार अकेला ने पशुओं को चारा खिलाया
संवाददाता सोनु शर्मा/आरा — मदर्स डे के शुभ अवसर पर गांगी स्थित आरा गौशाला में सैकड़ों लावारिस बेसहारे जख्मी असहाय गायों एवं साँड़ को पीपुल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला के नेतृत्व में गुड मीठा बिस्कुट फल आदि गायों को खिलाया गया। पशु पक्षी प्रेमी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि अपनी माँ तो अपने बच्चे को छह माह ही दूध पिलाती है। जब की दरअसल गाय हमें जिंदगी भर अपनी दूध से हमारा जीवन निर्वाह करती है।

गाय हमारी मां की तरह सेवा करती है इसी लिए हमें गायों की सेवा करना हमारा परम धर्म है। जानवरों पर दया करें जानवरों से प्रेम करें। मनुष्य बनकर आए हैं तो सभी जीवो पर सेवा भाव का दृष्टिकोण अपनाना ही मानव धर्म है। इस नेक कार्यक्रम में गोपाल प्रसाद उर्फ साधु जी, धीरज स्वर्णकार, यूट्यूब नमस्ते जी, जीतू सोनी, प्रकाश कुमार, उज्जवल कुमार, प्रतीक राज, आशीष कुमार, गिफ्ट एकेडमी के निर्देशक अमित कुमार आदि उपस्थित थे