बीडीओ पिता के 25वी शादी के सालगिरह पर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा कच्चा राशन, पिता सहित क्षेत्र की जनता के सुख-शांति हेतु ईश्वर से की कामना
बिहार/भोजपुर
जहां आम लोग जन्मदिन पर अपनों की लम्बी आयु की कामना करते हैं वहीं पटना के आदर्श कॉलनी कुरथौल निवासी सुनील कुमार सिंह जो पेशे से बीडीओ के पद पर शेखपुरा जिला के चेवाड़ा में तैनात हैं व कोरोना जैसी महामारी में जरूरतमन्दों के साथ क्षेत्र की जनता को सेवा दे रहे हैं व देश सेवा में लगे हुए हैं।

आज उनकी शादी की पच्चीसवीं सालगिरह है. इस आशय की जानकारी उनके पुत्र किशन सिंह द्वारा दी गई. किशन सिंह द्वारा कोरोना महामारी में जरूरतमन्दों को लगातार पका हुआ भोजन वितरण किया जा रहा है. आज भी अपने पिता के शादी के पच्चीसवें सालगिरह पर अपने क्षेत्रों के जरूरतमन्दों के बीच कच्चा राशन जैसे आटा, चावल, आलू, मशाला, तेल नमक व मास्क का वितरण किया व अपने पिता सहित क्षेत्र की जनता की सुख-शांति तथा लम्बी उम्र की ईश्वर से कामना की.
जानकारी अनुसार कुरथौल निवासी किशन सिंह अपने पिता सुनील सिंह के शादी के सालगिरह पर अति जरूरतमन्द परिवारों को जहां राशन बांटा वहीं कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचने के लिए लोगों को मास्क व सेनिटाइजर दिया. साथ ही बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा दी गई दिशा-निर्देशों का पालन करें. साथ ही कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें व साबुन से हाथ को बार-बार धोएं व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना से बचने का यही एक मात्र तरीका है. इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमेन्द्र सिंह, अविनाश कुमार, रणजीत कुमार, वीरू कुमार आदि उपस्थित थे.