सादगीपूर्ण मनाई महाराणा प्रताप जयंती
पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ आयोजित
कुँवर वाहिनी व भाजपा नेताओं ने मनाई जयंती
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।शनिवार को महाराणा प्रताप की जयंती सादगी से मनाई गई।हर वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती पर कुँवर वाहिनी सेना की ओर से बड़े आयोजन किए जाते है। लेकिन इस वर्ष पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन है। तो ऐसे में सभी बडे आयोजनों पर रोक है। जगदीशपुर गढ़ परिसर स्थित कुँवर वाहिनी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुँवर वाहिनी सेना के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। लोगों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह (लव जी) ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ऐसे महान विभूति के जन्मदिन पर हम युवाओं को देश व समाज के सर्वांगीण विकास के एकजुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। मौके पर कुंवर दिग्विजय सिंह , कुँवर अभिमन्यु सिंह, पप्पू सिंह, वीरलव कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।इधर,नगर स्थित विशेन टोला बड़ी दलान के पास भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह व भाजपा के नेताओं ने महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर याद किया।
लोगों ने महाराणा प्रताप के तौल चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।अखिलेश सिंह, रिंटू सिंह, सतीश सिंह, रंजन सिंह,सोनू सिंह, अनिल सिंह, अविनाश सिंह, नितेश सिंह, राहुल सिंह, भोलू सिंह, अंकल सिंह, राजा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।