तुफैल कादरी के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लोगो में खुशी

कुछ भारत विरोधी लोग अल्पसंख्यकों को गुमराह करने में लगे हैं : तुफैल कादरी

जगदीशपुर नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

राष्ट्रीय सहारा पत्रकार के घर पहुंचे तुफैल कादरी

संवाददाता सूरज कुमार राठी ,जगदीशपुर

जगदीशपुर: भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। नई टीम का ऐलान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार दूसरी बार अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी को मनोनीत किए जाने पर भोजपुर के जगदीशपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।बीजेपी अल्पसंख्यकों के बीच पैठ बनाने में जुटी है।भाजपा नेताओं ने खुशी इजहार करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी को बधाई दी। नेताओं ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों का शोषण करने का कार्य किया है। जबकि भाजपा ही एकमात्र दल है जो सभी भारतीय विकास के प्रति संकल्पित है।तुफैल कादरी पार्टी के पुराने व मेहनती कार्यकर्ता हैं और पार्टी की जवाबदेही से भली-भांति अवगत हैं।इससे पार्टी का संगठन और भी मजबूत हो जाएगा। बीजेपी नेताओं का कहना है कि श्री कादरी आने वाले समय में मुस्लिम समाज को और भी गोला बंद करेंगे खासकर युवाओं को और पार्टी में सदस्यता दिलाने का काम करेंगे। वही सासाराम जाने के क्रम में जगदीशपुर के राष्ट्रीय सहारा पत्रकार नासिर अंसारी के घर पहुंचे तुफैल कादरी जहां परिवार वालो ने उन्हें बधाई दी। बताया जाता है कि राष्ट्रीय सहारा पत्रकार नासिर अंसारी के रिश्तेदार है।

क्या कहते हैं तुफैल कादरी ?—

इस संदर्भ में तुफैल कादरी
ने बताया कि हम पर पुनः विश्वास करके दुबारा जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा सौंपी गई है वह निष्ठा पूर्वक निभाते हुए पार्टी की विचारधारा को अल्पसंख्यक समाज गरीब गुरबों तक पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ भारत विरोधी बुद्धिजीवी व विरोधी पार्टी के नेताओं ने आज मुखर होकर देश की अल्पसंख्यकों को गुमराह करने लगे हैं। उन्हें कभी भी कामयाबी नहीं मिलने वाली है। केंद्र के मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के हित में कई योजनाएं चला रही है। लेकिन विरोधी दल वोट बैंक की राजनीति 70 सालों तक करती रही। आज अल्पसंख्यक समाज के लोग जान चुके हैं कौन समाज के हित में काम कर रहा है। आगे उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्टी संगठन को मजबूत बनाने एवं इसके कार्यक्रम और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त जताया है।विदित हो कि तुफैल कादिर वित्तीय वर्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सदस्य पद पर मनोनीत किए गए थे। वे हमेशा राष्ट्र निर्माण और भाईचारे का पैगाम रखते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मुस्लिम समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

भाजपा के इन नेताओं ने दीया बधाई—

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, महामंत्री कुमार गौतम, पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह पुतुल, जगरनाथ केसरी अक्छन वारिस खान, अलाउद्दीन कुरेशी बाबूदिन मंसूरी, कुंदन मेडिको के अमित कुमार, सतीश सिंह, समाजसेवी मोनु निराला, भाजपा नेत्री संध्या सिंह ने बधाई दी है।

ये भी पढ़े :-आरा नगर निगम की उप मेयर पुष्पा कुशवाहा बनी जदयू समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्षhttps://atncitynews.com/ara-nagar-nigam-ki-dy-mayor-pushpa-singh-kushvaha/


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275