कौतूहल: दो मुंह वाले बछड़े को गाय ने दिया जन्म
गांव में आग के तरह फैली दो मुंह वाले बछड़े की जन्म की खबर
अदभुत बछड़े को देखकर पशुमालिक के घर लगी भीड़
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। प्रखंड के कौरा पंचायत अंतर्गत कौरा गांव में स्वर्गीय गुलजार सिंह के पुत्र लालजी सिंह के दरवाज पर एक गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया। दो मुंह वाले बछड़े की जन्म की खबर गांव में आग के तरह फैली गयी। लोग पशुमालिक के घर उसे देखने इकठ्ठा होने लगा। लोग गाय के इस अदभुत बच्चें को देखकर इसकी पूजा करने लगे, चढा़वा चढ़ाने लगे।

इस अदभुत गाय के बछड़े का बाकी के सारा शरीर समान्य है। वहीं लोगो का कहना है कि यह पहली बार देखने को मिला है। तो वहीं लालजी सिंह का कहना है कि गाय को पहली बार ऐसा बछड़ा हुआ है आज तक गाँव में या आसपास के क्षेत्रों में कभी ऐसा देखने और सुनने को नही मिला हालांकि अभी तक इस गाय के बछड़े की मेडिकल जाँच नही हुई है। जिससे यह पता लगाया जा सकें की ऐसा सम्भव कैसे हो सकता है।