15 दिनों पहले कुत्ते के काटने से 6 वर्षीय बालक की हुई मौत
संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार
सहार:-सहार थाना क्षेत्र के सहार बाजार निवासी भरत शर्मा के 6 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार की मृत्यु 15 दिन पूर्व पागल कुत्ते के काटने से शनिवार को इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के बाहर खेलने के क्रम में 15 दिन पहले इस बालक को पागल कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी सहार में लाया गया था जहां एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध ना होने की बात कहकर सिर्फ टिटनेस की सुई लगाकर छोड़ दिया गया था।
बाद में परिजनों के द्वारा अरवल से प्राइवेट में इंजेक्शन खरीद कर बच्चे को तीन बार एंटी रेबीज की सुई लगवा दी गई थी। परंतु शनिवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से इस बच्चे को इलाज के लिए पैदल ही अरवल ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में इस बच्चे की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बच्चे के मुंह से गाज निकल रहा था एवं बच्चे का व्यवहार भी कभी-कभी कुत्ते की तरह नजर आ रहा था। परिवार वालों ने एंटी रेबीज की जगह गलत इंजेक्शन लगाने का भी शक जाहिर किया है।