भोजपुर के 18 मरीजों का आया निगेटिव रिपोर्ट , लेकिन एक और नए मरीज की हुई पुष्टि ।
संवाददाता सावन कुमार/आरा
भोजपुर जिले के पहले के 18 मरीजों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हाे गया है. सभी पुराने मरीजों को शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया । हम आपको बता दें कि भोजपुर में पहले के 18 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी जिसमें 10 मरीज़ को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था और अन्य मरीजों का भी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आया और सभी को ससम्मान घर जाने की अनुमति दे दी गई।

पूरे जिले में इस बात की खबर खुशी बन कर फैल ही रही थी तभी देर शाम जिला में एक और नए कोरोना मरीज़ का मामला सामने आया । अभी तक भोजपुर में कोरोना के 19 मरीजों की संख्या हुई है जिसमें 18 की रिपोर्ट निगेटिव आई है ।