जमुनिया का लाल सोनु मचा रहा धमाल, कोरोना पर आधारित जागरूकता गीत गाकर सोशल मीडिया पर बटोर रहा सुर्खियां

संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरा विश्व जुझ रहा है। सरकार के आदेशानुसार भारत में लॉकडाउन लगा कर इस पर विजय प्राप्त करने में जुटा है। हद तक सफलता भी मिलती नजर आ रही है। ऐसे समय में लोग धैर्य का परिचय देते हुए लॉकडाउन का पालन कर घरों में कैद हैं। घर में बैठे बैठे बौर ना हो इसलिए सरकार रामायण एवं महाभारत जैसे धारावाहिक का प्रसारण कर मनोरंजन देने का कार्य कर रही है। वहीं इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरडीहा पंचायत के जमुनियां गांव निवासी चर्चित युवा कलाकार सोनू सिंह कोरोना पर आधारित गीत लिख व गाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं।

जमुनिया गाँव निवासी सुनील प्रसाद सिंह का जेष्ठ पुत्र सोनू जिला मुख्यालय स्थित ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। जागरूकता के दृष्टिकोण से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोनु का खुद के द्वारा तैयार मैथिली गीत सोशल मीडिया पर इन दिनों धमाल मचा रहा है। आदर्श उर्फ सोनू अब तक आधा दर्जन से अधिक गीतों को अपनी आवाज में गाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप आदि में सुर्खियां बटोर रहा है। सोनू सिंह द्वारा गया गीत कोना के बचते ई दुनिया समझ में नै आबे, कौनौ उपईया आब करियो न है मैया, बात तू माना सुन हो भैया घर से बाहर न ज्यौहो, जहिया से अईले ई कोरोना,धराय दलके बिछोना, यो दनी अपन रूप में आबू ने कोरों ना के भगाबू ने, कोरोना मुर्दावाद जिशु भैया जिन्दाबाद आदि काफी लोकप्रिय हो रहा है।

वैश्विक महामारी में कई समाजसेवी द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों पर भी सोनू सिंह गीत लिखकर गाया है जिनमें एक नाम रालोसपा के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार जीशु का आता है। जानकारी देते हुए सोनु ने बताया कि गाना गाने की ख्वाहिश उन्हें बचपन से ही थी। उन्होंने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूँ इस कामयाबी का के पीछे मेरी मां और मेरे पिताजी का बहुत बड़ा योगदान है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275