पति के स्मृति में पत्नी ने जरूरतमंद व गरीबों के बीच राशन का किया वितरण
आरा:–राजेश्वर साह के स्मृति में पत्नी कपूर देवी (अवकाश प्राप्त शिक्षिका )ने अपने गांव बड़का लहौर में जरूरतमंदो को राशन वितरण किया गया। बड़हरा प्रखंड के जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, सरसो तेल, सोयाबीन बड़ी आदि का वितरण किया।

कोरोना वायरस महामारी और लोकडाउन को देखते हुए अभी कई सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों को मदद दिला रहे हैं।इस स्थित में गाँव के पप्पू गुप्ता द्वारा कई ग्रामो में जरुरतमंद लाभुकों को चयन कर उन्हें सूखा राशन वितरण कर रहे है।

इस कार्यक्रम में पुर्व जिला परिषद प्रत्याशी चिंता देवी,अरविंद गुप्ता, सहित पत्रकार अरुण ओझा मौजूद रहे।अरुण ओझा ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी एवं लोकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं।