आरा नगर निगम की उप मेयर पुष्पा कुशवाहा बनी जदयू समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष

जदयू नेताओं ने दिया बधाई

संवाददाता धर्मेंद्र कुमार,आरा

आरा:-जनता दल यू समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रंजू गीता ने आज प्रदेश कमेटी की घोषणा की । जिसमें आरा नगर निगम उप मेयर जदयू महिला प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पा कुशवाहा को प्रदेश उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी है , जिसे लेकर जदयू नेताओं में हर्ष है ।


जदयू मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मगध प्रमंडल के प्रभारी अभय विश्वास भट्ट एवं युवा जदयू के प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने कहा कि पुष्पा कुशवाहा लंबे समय से जदयू में विभिन्न प्रकोष्ठों में अपने पद का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक की है । श्रीमती कुशवाहा एक संघर्ष जुझारू महिला नेत्री हैं जो हमेशा पार्टी को मजबूत करने में लगी रहती हैं । साथ ही सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में दिन रात लगी रहती हैं । उन्हें समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से सरकार एवं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सुधार अभियान को काफी बल मिलेगा । इसके पहले भी श्रीमती कुशवाहा जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए हजारों महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया।


बधाई देने वाले अन्य नेताओं में विष्णु मिश्रा, जदयू सेवादल आरा नगर के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा उर्फ टिंकू, राजीव रंजन श्रीवास्तव, जदयू सेवादल के जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह, छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोनू यादव, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष चीकू सिंह, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, छात्र जदयू की कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित कुशवाहा, पूर्व निगम पार्षद शशि कुशवाहा , नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बूटन सिंह मुखिया, नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राहुल सिंह दारा समेत कई है ।

ये भी पढ़े :-संक्रमण से बचाव हेतु चन्द्रगुप्त मौर्य ऐजुकेशनल ट्रस्ट ने चलाया जन जागरूकता अभियानhttps://atncitynews.com/sankraman-se-bachav/


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275