78 दिनों के आन्दोलन को 78 सेंकेंड में समाप्त
चुनावों में सताधारी पार्टी का जमकर होगा विरोध
68 शिक्षकों ने दी अपनी आहुति
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। शिक्षक संघ की हड़ताल समाप्ति पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के आगे नतमस्तक होकर हड़ताल को समाप्त करा दिया। उन्होंने 78 दिनों के आन्दोलन को 78 सेंकेंड में समाप्त कर दिया।मंटू ने कहा कि इस आन्दोलन में 68 शिक्षकों ने अपनी आहुति दी थी,लेकिन वैसे शिक्षकों के साथ ही साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों के आत्म सम्मान को तार-तार करते हुए सरकार से समन्वय समिति के संयोजक व्रजनन्दन शर्मा ने ब्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए मिनटों की वार्ता में समाप्त कर दिया।

शिक्षक इस बडे़ आन्दोलन की इस तरह से खात्मा होते देख मायुस और आक्रोशित दोनों है।जिलाध्यक्ष मंटु ने कहा कि आने वाले विधानपरिषद एवं विधानसभा चुनावों में सताधारी पार्टी का जमकर विरोध किया जाएगा।आज भी प्राथमिक विद्यालय श्रीपालपुर के शिक्षक विष्णु शंकर सिंह की मृत्यु हो गई।उनकी मृत्यु पर संघ के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सरकार से जल्द मुआवजा की राशि व अनुकंपा का लाभ देने की मांग की गई।