बैरिकेडिंग हट जाने के बाद भी लॉक डाउन सख्ती से पालन करे:-मुकेश
नपं क्षेत्र के सभी जगहो से हटा दी गई बैरिकेडिंग
साफ-सफाई व सैनेटाइज करने में बढ़ रही थीं परेशानी
बैरिकेडिंग हटने के बाद बाहरी प्रवेश से पाबंदी हटी
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से नगर प्रशासन ने बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कर नगर को सील कर आया था। नपं क्षेत्र में नगर प्रशासन द्वारा की गई बांस बल्ले से बैरिकेडिंग बुधवार को हटा दी गई।बैरिकेडिंग लगाए जाने के पश्चात जो बाहरी प्रवेश पर पाबंदी लगी थी अब वह हट गया है। नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि नगर में इसलिए बैरिकेडिंग
लगाया गया था कि लोग सख्ती से लॉकडॉन का पालन करें व संक्रमण न फैले।लेकिन बैरिकेडिंग के बाद नगर की गलियां व सड़क पर साफ सफाई करने में दिक्कतें आ रही थी, जिससे नगर में अच्छे से सैनेटाइज और साफ सफाई नहीं हो पा रहा था। इसी को मद्देनजर रखते हुए नगर से पूरी बैरिकेडिंग हटा ली गई है। नगर के सभी वार्डों में सफाई कर्मियों को सफाई करने में काफी दिक्कतें आ रही थी। वहां तक सफाई ट्रॉली गाड़ी नहीं पहुंचने से मोहल्ले में कूड़े-कचरे ज्यादा हो जा रहे थे। ऐसे में बैरिकेडिंग नहीं हटाने से गंदगी काफी फैल जाती।

इसलिए नगर पंचायत ने इस तरह का कदम उठाकर साफ-सफाई और सैनेटाइजिंग पर विशेष ध्यान दे रहा है। मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि नगर में आज भी सख्ती से लॉक डाउन पालन करना है।ये नहीं कि बैरिकेडिंग हट गया तो लापरवाही बरतते। उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकले।
जरूरत पड़ने पर ही मॉस्क पहन कर बाहर निकले। मालूम हो कि जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के बिहिया नगर पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नगर प्रशासन ने हरकत में आकर पूरे नगर को बांस बल्ले से बैरिकेडिंग
कर सील कर दिया गया था। ताकि संक्रमण न फैल सके।