कोरोना योद्धाओं के रूप में पत्रकारों को फूल माला पहनाकर कर किया सम्मानित।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-गड़हनी कोरोना वायरस के संकट के बीच जारी जंग में काम करने वाले पत्रकार ,सिविल प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं सैनिटाइज कर रहे कमियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का क्रम जारी है।

इसी क्रम में गड़हनी में दिन रात तैनात देश के चौथे स्तंभ पत्रकार अमित सिंह,कुणाल सिंह,मुरली मनोहर जोशी,अमरेन्द्र मिश्रा,संतोष पांडेय,गुड्डू कुमार सिंह,नित्यानंद ओझा,सहित आशा कर्मियों को अटल दुर्गा वाहनी सेना की राष्ट्रीय महामंत्री एवं आनगांबाड़ी सेविका सिमा तिवारी ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बड़ौरा स्थित अपने आनगांबाड़ी केंद्र पर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके द्वारा लड़ी जा रही जंग के लिए नमन किया। महिला समाज सेवी सीमा तिवारी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अपनी जान दांव पर लगाकर काम करने वाले पत्रकार ,सिविल प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अलावा सैनिटाइज कर रहे कर्मी असली कोरोना को हराने वाले योद्धा हैं।सभी विभाग के लोगअपना कर्तव्य निभा रहे है जिनके लिए उन्हें सैलरी मिलती है।लेकिन हामरे देश के चौथे स्तंभ पत्रकार जो हर खबर को हम तक पहुँचाते है उन्हें कोई सैलरी नही मिलता है।इसलिये पत्रकार का सम्मान सबसे जरूरी है ।जो हम सब को बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाले हुए हैं। अपने परिवार की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी को 24 घंटे अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लोग देश व समाज के लिए काम कर रहे हैं। उनके इन प्रयासों से ही गड़हनी प्रखंड पूरी तरह से सुरक्षित है। हम सभी को उनका हौसला बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगे आना है। मौके पर दयाशंकर सिंह,जय गोविंद सिंह ,जय कुमार सिंह,राज भरत सिंह,सुरेश यादव,उपस्थित रहे।