अमन गुप्ता ने सांसद को सौंपा ज्ञापन,अनाज मुहैया कराने की कही बात
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर के अमन गुप्ता केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से एक पत्र सौंपा है। सांसद के पास अनाज वितरण को लेकर पत्र सौंपा।श्री अमन ने सांसद से आग्रह किया है कि जगदीशपुर में गरीब तबके के लोगों के बीच अनाज का मुहैया कराया जाए।

उन्होंने व्हाट्सएप व मैसेंजर के माध्यम से उक्त ज्ञापन को सौंपा है। अमन गुप्ता ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से गरीब तबके के लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं ऐसे में उन लोगों को मदद करना अनिवार्य है। अमन ने सांसद महोदय से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जगदीशपुर में भी अनाज का मुहैया कराया जाए।