देशी शराब बनाते दो लोग गिरफ्तार,5000 लीटर महुआ पास किया नस्ट।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-गड़हनी थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव मे बुधवार के सुबह देशी महुआ शराब बना रहे दो धंधेबाज़ राजेश कुमार व ओमप्रकाश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।साथ ही ड्राम में डाला हुआ पांच हजार लीटर के करीब अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट किया।थानाध्यक्ष मो साजिद हुसैन ने बताया कि कई बार रामपुर गांव में धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी किये लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल हो जाता था

लेकिन बुधवार को पूरी तैयारी साथ हमारी पुलिस टीम चारो तरफ से घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने में सफल रही।बता दे कि इस समय गड़हनी थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र से कहीं भी शराब के सम्बंधित सूचना मिलने पर तुरंत कारवाई करते है।प्रतिदिन देशी शराब बनाने वाले ठिकानों पर छपेमरी अभियान चला रही है और निरंतर जारी भी रहेगा।पूर्व में भी इस गांव से अबैध शराब का निर्माण करते सात लोगों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ कर जेल भेजा गया था।