बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-गड़हनी कॉपरेटिव बैंक के समीप आरा सासाराम रोड की चाट में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई।ट्रांसफार्मर धू- धू कर जलने लगा इससे आसपास के लोगों व दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर वहां से गुजर रहे समाजसेवी आंनद कुमार विक्की ने इसकी सूचना बिजली विभाग के एस डी ओ आशीष कुमार झा को दी।जिस पर एस डी ओ ने त्वरित करवाई करते हुए मौके पर बिजली कर्मचारी के साथ खुद पहुंचे और पीछे से लाइट बंद कराकर उन्होंने आग बुझाई।

इसके बाद बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली दुरुस्त कर फिर से लाइन को शाम तक चालू करा दिया। आग लगने का कारण तारों के आपस में मिलने से शॉट सर्किट होना बताया गया है।समाजसेवी आनंद कुमार विक्की ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से सभी लोग घर मे थे और ट्रांसफार्मर से सटे एक मिठाई की दुकान है जो बन्द थी नही तो इस तरह से बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बिजली विभाग से से सभी पुरानी तारों को भी बदलने की मांग की है।