डबल मर्डर से दहला भोजपुर
दोनों पक्षों में विवाद हुई शुरु फिर हुआ खूनी खेल में तब्दील
घटना की तहकीकात में जुटी पुलिस,गांव में तनाव जैसा माहौल
आरा। सोमवार देर शाम एक बड़ी घटना में गांव के ही बदमाश ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.डबल मर्डर की ये घटना आरा के मुफस्सिल थाना ईलाके के महकमपुर बारा गांव में घटी जहां दोहरे इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई.हत्या का आरोप गांव के ही धर्मेंद्र राय नामक शख्स पर लगा है जो घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार है.मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र राय का गांव के ही हरिशंकर के साथ पिछले महीने मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद हरिशंकर ने ध्रमेंद्र के खिलाफ मुफ्स्सिल थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.बताया जाता है की इसी मामले को लेकर सोमवार शाम फिर दोनों पक्षों में विवाद शुरु हो गया जिसके बाद हुए खूनी खेल में हरिशंकर राय और त्रिलोकी राय की धर्मेंद्र राय ने गोली मारकर हत्या कर दी.त्रिलोकी राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल हरिशंकर राय ने आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.वही हत्या के पहले हुई मारपीट में हरिशंकर के छोटे भाईयों को भी चोट लगी जिनका ईलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल और कृष्णागढ थाने की पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.दोहरे हत्या की इस वारदात के बाद से ही गांव में तनाव है।मालूम हो कि शुक्रवार को जमीनी विवाद में संदेश थाना के सुरंगापुर में एक शख्स की हत्या और रविवार की शाम आरा शहर में एक युवक को गोली मारने का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था की डबल मर्डर फिर हो गया।