सहार प्रखंड में बने क्वॉर्रंटाइन सेंटर में विशेष निगरानी में रखे गए प्रवासी

संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार:-सहार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सहार स्थित अलग-अलग क्वॉरेंटाइन वार्डों में अन्य राज्यों से आए कुल 9 लोगों को रखा गया है। सोमवार तक देश के अन्य राज्यों से आए लोगों में कोरनडिहरी पंचायत के छोटेलाल कुमार,विकी पासवान, एवं नंद जी पासवान हैं। पेरहाप के रंगनाथ गुप्ता, सुनील कुमार सिंह,इरशाद अली एवं अन्य लोग शामिल हैं। हालांकि गृह मंत्रालय के एवं राज्य सरकार के मंजूरी के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों,तीर्थयात्री, पर्यटक व विद्यार्थी के फिलहाल भोजपुर जिले में आने की कोई सूचना नहीं है।

अगर वैसे प्रवासी मजदूर पहुंचते हैं तो इनकी संख्या कई गुना बढ़ सकती है। विशेष रुप से हैदराबाद से चलकर कोरांडिहरी के छोटेलाल कुमार और उनके साथियों की कहानी और लोगों से थोड़ी अलग है। वे पिछले माह 4 साथियों के साथ पैदल ही हैदराबाद से निकल चुके थे। रास्ते में कठिन परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना करते हुए सहार पहुंचे। परंतु गांव पहुंचने से पहले उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। पैदल सफर के दौरान कई समस्याओं एवं परेशानियां का उन लोगों ने सामना किया। वही सुनील कुमार सिंह एवं उनके साथी अपने मालिक के विशेष मदद से गुजरात के वलसाड से स्कॉर्पियो से चलकर सोमवार सुबह गांव पेरहाप पहुंचने से पहले मुखिया सतीश कुमार के निर्देश पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि इस प्लस टू हाई स्कूल सहार मैं बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुल 9 लोग ही आए हैं। परंतु राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित प्रवासियों को बसों एवं रेलगाड़ियों से लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में यदि यहां प्रवासी मजदूर आते हैं तो स्थिति कई गुना बढ़ने की संभावना है। जहां इन्हें खुद भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत होगी।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सहार प्रखंड के तीन लोगों को विशेष जांच के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है। इन्हें स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर किए गए सर्वे के आधार पर सहार,अंधारी और बरूही पंचायत के एक – एक संदिग्ध को जांच के लिए ले जाया गया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275