पुलिस ने शराब भट्टीयों को किया ध्वस्त।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मो साजिद हुसैन ने पटना जन शिकायत कोषांग के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को थाना क्षेत्र के रमडीहरा गांव में बनास नदी के किनारे सुनसान जगह पर चल रहे अवैध महुआ शराब की दर्जनों भट्ठीयों को गड़हनी पुलिस ने पूरी तरह नष्ट कर दिया।

प्राप्त सूत्रों से पता चला कि ग्रामीणों ने पटना जन शिकायत कोषांग में शिकायत की थी हामरे गांव के समीप अवैध शराब की भट्ठियों के चलने से हर दिन गांव में मारपीट एवं किसी दिन बड़ी घटना के घटित होने की आशंका है ।उसी तहत स्थानीय पुलिस ने करवाई करते हुए भट्ठी में तैयार ड्राम में जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट कर दिया तथा महुआ शराब बनाने के उपकरण एवं अन्य सामान को जब्त कर थाना लाया गया।थाना प्रभारी ने कहा उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। शराब के अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगा।