गड़हनी आइसोलेशन सेंटर से 24 मजदूरों को उनके गृह जिला भेजा गया।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र के आइसोलेशन केंद्र में रखे गए 24 मजदूरों को प्रशिक्षु अपर समाहर्ता सह बीडीओ जयंत जयसवाल व थानाध्यक्ष मो साजिद हुसैन ने जिला मुख्यालय के नियदेश पर अंतिम दीन मिठाई खिलाकर व अंगवस्त्र देकर उनके गृह जिला मोतिहारी बस से भेजा गया।बता दे कि 17 अप्रैल को सभी मज़दूर दिल्ली से पैदल गड़हनी के रास्ते मोतिहारी के लिये जा रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने गड़हनी पुलिस को सूचित किया जिसपर त्वरित ऐक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष ने सभी मजदूरों को गड़हनी आश्रय केंद्र में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया।

आइसोलेशन केंद्र के भर्ती का समय पूर्ण होने पर सभी का स्वास्थ्य जांच कर किसी मे कोई लक्षण कॅरोना का नही होने पर डॉक्टरी पर्चे के साथ भेजा गया।