मुखिया ने गरीबों के बीच मुहैया कराया राहत सामग्री
गरीबों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता: मुखिया
संवाददाता सोनु शर्मा/आरा:-वैश्विक कोरोना महामारी में महुली पंचायत के मुखीया राम तपस्या सिंह उर्फ फागु सिंह के द्वारा जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। श्री मुखिया ने बताया कि कोरोना महामारी और लॉक डॉन के कारण गरीब तबके के लोग परेशान हैं ऐसे में उन सभी का मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

इसी उद्देश्य हम गरीबों का सेवा कर रहे हैं। सहयोगी उप मुखिया कमलेश राम, सुनील सिंह, मुना सिंह, रणधीर सिंह,लवकुश डॉक्टर, भरथ सिंह, हकीम सिंह अभय सिंह, बरजेश सिंह,सरोज सिंह,राहुल सिंह,मौजूद रहे।