गड़हनी शाहीन बाग ने 'काॅरोना रोको' अभियान चलाया ।।
सवांददाता कुणाल/गड़हनी
गड़हनी:-गड़हनी शाहीन बाग के संचालकों , भाकपा-माले व इंसाफ मंच ने ‘काॅरोना रोको’
अभियान 31 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है।
इसके तहत आज गड़हनी पंचायत के गांव में माले केन्द्रीय कमिटी नेता मनोज मंजिल , सचिव नवीन कुमार व जफर के नेतृत्व में सफाई , जनजागरण और साबुन वितरण कार्यक्रम चलाया गया।
मनोज मंजिल ने कहा कि देश दुनिया मेडिकल इमर्जेंसी और जीवन बचाने के संकट से गुजर रही है इसलिए शाहीन बाग मनुष्य की जान की कीमत को सर्वोच्च अहमियत देते हुए ‘काॅरोना रोको’ अभियान 31 मार्च तक चलाएगा।

इस अभियान में सिक्का , असगर , निक्कू , आनंद , नेहाल , असलम सहित दो दर्जन लोग शामिल रहे।
इस बीच भाकपा-माले के नेतृत्व में सचिव नवीन कुमार , किसान नेता रामायण यादव व वासुदेव सिंह , माले वरिष्ठ नेता इंद्रदेव और प्रद्युम्न ने बीडीओ से मुलाकात करके ‘काॅरोना रोको’ संबंधी ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मजदूर , कामगार को काॅरोना के मद्देनजर खाद्य और स्वास्थ्य सुरक्षा देने सहित पुरे प्रखंड में जागरूकता फैलाने की मांग की।
