कृषि कार्य कर रहे हैं पिता पुत्र की बिजली करंट से मौत
संवाददाता मनु कुमार तिवारी/चरपोखरी:-भोजपुर जिला अंतर्गत चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव के बधार में सब्जी के खेत में दवा छिड़कने गए पिता पुत्र की have करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।दोनो की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी।ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र इटौर गांव निवासी शत्रुधन राय(65) व पुत्र रविशंकर राय(33) सोमवार की सुबह अपने सब्जी के खेत में दवा का छिड़काव करने गए थे जहाँ 11 हजार वोल्ट करंट के टूटे तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए।चीख पुकार सुनकर आस-पास की खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर पिता-पुत्र पर पड़ी लेकिन किसानों के मौके पर पहुँचने तक पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना के बाद चरपोखरी सीओ बीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार मौके पर पहुँच मामले की छानबीन कर दोनों शव को पोस्मॉर्टम के लिए आरा भेज दिया।एकाएक गांव में पिता पुत्र के मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।