कोरोना योद्धाओं के बीच कलवार समाज के युवाओं ने फूड पैकेज , मास्क और सेनीटाइजर का किया वितरण

” बहु बीती,थोड़ी रही,पल पल गयी बिताई।
एक पल के कारने , न कलंक लग जाय।।

संवाददाता कुणाल ठाकुर/सुपौल:- दिन रात सतत प्रहरी के तहत मुश्तैद कोरोना योद्धाओं एवं सुपौल जिले के जागरूक आम आवाम के त्याग से आज सुपौल जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त है, उन्ही योद्धाओं के हौसला और मनोबल को बढ़ाने के लिये आपदा के इस घड़ी में “जय कलवार समाज समिति” के संजोजक ललन कुमार चौधरी के अगुआई में युवाओं ने सुपौल शहर में हुसैन चौक, महाबीर चौक, स्टेशन चौक, अथिति गृह, गजना चौक, इंजीनियरिंग कॉलेज गेट, गौरवगढ़ चौक सहित कई जगह पर कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं के बीच खाना-पानी, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है।

जिससे कोरोना योद्धाओं में खुशी देखी गयी, दअरसल काफी समय से लॉक डाउन होने की वजह से दिन रात कोरोना योद्धाओं के द्वारा लॉक डाउन एवं सोसल डिस्टेंसिंग का शख्ती से अनुपालन कराने का दायित्व निर्वहन करने में ससमय खाना पीना भी मुश्किल रहता है, जय कलवार समाज के कोषाध्यक्ष उमेश चौधरी,शिवशंकर चौधरी,राम लखन चौधरी,बैधनाथ कुमार बैजू अनिल कामत,,रोहित गुप्ता आदि के द्वारा ये पहल की गयी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275