बाजार सहित पूरे पंचायत में किया गया फॉगिंग।
संवाददाता कुणाल कुमार/सुपौल:-कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर कोई कोरोना संक्रमण को भगाने के लिए अपने अपने तरीके अपना रहे हैं ताकि कोरोना भाग जाए ,इसी कड़ी में आज पिपरा प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे रामपुर पंचायत में फॉगिंग किया गया।

स्थानीय रामपुर पंचायत के मुखिया राकेश यादव और नेहरू निशांत के सौजन्य से आज प्रखंड मुख्यालय के तमाम सरकारी कार्यालय परिसर थाना, कोसी कॉलोनी, पीएचसी सहित पूरे बाजार के अलावा रामपुर पंचायत के हर घर को फॉगिंग मशीन से सेनेटाइज किया गया।बताया गया कि इस कोरियन फॉगिंग मशीन के सहायता से प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायतों में भी फॉगिंग की जाएगी ताकि पूरे प्रखंड से कोरोना संक्रमण को भगाया जा सके।