मधेपुरा सांसद ने सांसद मद से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोविड-19 के रोकथाम हेतु मेडिकल किट का किया वितरण
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा :- वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती संक्रमण को देखते हुए मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव सोमवार को सहरसा स्थित सर्किस्ट हाउस पहुंचकर सहरसा में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ सहरसा जिले के सभी अस्पताल, PHC स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोविड-19 के रोकथाम एवं संक्रमण से बचने के लिए मेडिकल किट का वितरण किया गया। इस मेडिकल किट में मास्क, सेनेटाइजर, स्केनिंग थर्मामीटर सहित अन्य सामग्री दी गई। ताकि स्वास्थ्यकर्मी इस वैश्विक महामारी में सुरक्षित रूप से कार्य कर सके। मिडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए माननीय सांसद श्री यादव ने बताया कि देश सहित राज्य वैश्विक महामारी करोना के दौर से गुजर रहा है। इस दु:ख की घड़ी में डॉक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा के रूप में लोगों के बीच सेवा दे रहे हैं और सरकार की मदद कर रहे हैं।

ऐसे हालात में उनलोगों को मेडिकल किट की आवश्यकता थी जिसे मेरे द्वारा मदद कर पुरा किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 रोकथाम के लिए सांसद योजना मद से सहरसा और मधेपुरा जिला को 50-50 लाख रुपए इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए उपलब्ध कराया गया था। उसी राशि का उपयोग कर मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है। इस विपदा की घड़ी में सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णायक फैसले का स्वागत करते हुए लोगों को अनुपालन करने की नसीहत दी और लोगों को घरों में ही रहने का अपील भी किया। वहीं विपदा की इस घड़ी में कोरोना योद्धा के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में देश की रक्षा हेतु अपनी सेवा दे रहे कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। उपर्युक्त मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन अवधेश सिंह, डीपीएम विनय रंजन सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।