विशेन टोला के सामाजिक युवाओं ने बेजुबान बंदरों को कराया भोजन
आरा मोहनिया एनएच हाईवे से सटे नारायणपुर में है बंदरों की भारी झुंड, रोज पहुंच रहे हैं खाना खिलाने सामाजिक लोग
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। आरा मोहनिया एनएच हाईवे जगदीशपुर दुलौर अनुमंडल अस्पताल से एक किमी दूर नारायणपुर में बेजुबान बंदरों का खाना खिलाने का सिलसिला जगदीशपुर के सामाजिक युवाओं द्वारा जारी है।रविवार को जगदीशपुर नगर के विशेन टोला के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बेजुबान बंदरों को चना बिस्कुट केला खिलाया।

सामाजिक युवाओं ने बताया कि इस कोरोना के महामारी में बेजुबान जानवरों का भी ख्याल रखना जरूरी है। आम लोगों को तो समाजसेवी लोग भोजन का बंदोबस्त तो करा ही रहे हैं। ऐसे में बेजुबान का भी ख्याल रखना जरूरी है।
रंजन सिंह, राहुल सिंह, सीपू सिंह, अखिलेश सिंह, गोलू सिंह ,सहित कई लोग बेसहारा बंदरों की भोजन सामग्री को लेकर मुस्तैद है।