स्मार्ट सिटी की तर्ज पर जगदीशपुर कोरोना से लड़ रहा जंग, कल आठ जगहों पर चालू होगा ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन
नपं अध्यक्ष कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़े शहरो की तर्ज पर कर रहे काम,मिल रही वाहवाही
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू काफी सजग हैं। वायरस से निपटने के लिए बड़े शहरो व स्मार्ट सिटी की तर्ज पर काम कर रहे है।पूरे जिलेभर से वाहवाही मिल रही है। नगर में आधुनिक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई जा रही है।आम लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजेशन प्रवेश मशीन को मुख्य मार्ग के चौराहे पर लगाया जा रहा है।अध्यक्ष ने बताया कि नगर में आठ स्थानों पर सैनिटाइजेशन प्रवेश मशीन कल तक लग जाएगा।नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने को लेकर अध्यक्ष ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।

मालूम हो कि जगदीशपुर प्रखंड के सभी पंचायत से लोगों का नगर में आवागमन होता है। ऐसे में यहां आने-जाने वाले लोगों को सैनिटाइज करने का बंदोबस्त किया जा रहा है। नगर में प्रवेश सैनिटाइजेशन मशीनें कल चालू हो जाएगा। मुकेश कुमार ने बताया कि मशीन के सामने जाते ही अंदर फव्वारे शुरू हो जाते हैं। इनसे सैनिटाइजर बारिक फव्वारों के रूप में प्रवेश करने या बाहर जाने वाले व्यक्ति पर गिरता है। पूरे शरीर पर सैनिटाइजर गिरने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इसकी खूबी यह है कि सैनिटाइजर कपड़ों पर गिरने से कपड़े गीले नहीं होते।

न ही उनसे किसी तरह की गंध आती है। इससे नगर में आने-जाने व काम करने वालों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण काबू पाने को लेकर नगर पंचायत हाई अलर्ट है।लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने को लेकर नगर में ड्रोन कैमरे के साथ आठ हेवी कैमरामैन नगर के गतिविधि पर ध्यान रख रहे हैं।