दिऊल व बिहिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से दहशत

सैंपल देने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ सीधे पहुंचा ससुराल

संक्रमित दामाद के आव भगत में मशगूल लोग अब पीट रहे माथा

संक्रमित मरीज में बिहिया के एक मासूम भी शामिल

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।जगदीशपुर अनुमंडल में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई। जिसके बाद अनुमंडल में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन दोनों पॉजिटिव पाए गए मरीजों का कनेक्शन ढूंढने में लग गई।दो कोरोना संक्रमित मरीज में से एक 18 माह का मासूम बिहिया नगर का है। वही जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के ककिला पंचायत अंतर्गत दिऊल गांव के 33 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दो लोगों में पॉजीटिव केस आने के पश्चात प्रशासन के साथ हजारों लोगों में खलबली मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक 29 अप्रैल को आरा सदर अस्पताल पहुंचकर सैंपल दी। जिसके बाद वहां से वह घर लौटने के बजाय वह अपने परिवार के साथ शाहपुर के बंसीपुर गांव ससुराल पहुंच गया। युवक में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के साथ पुलिस हरकत में आई। तुरंत ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव युवक के ससुराल शाहपुर क्षेत्र के बंशीपुर गांव प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।ताकि, उसके परिजनों एवम संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा सके। शुक्रवार के देर रात में ही संक्रमित युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल लेकर आई।तत्पश्चात प्रशासन संक्रमित युवक का कनेक्शन ढूंढने में लग गई। वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो उसके संपर्क में आए थे। प्रखंड में पहली मरीज मिलने के बाद गांव से लेकर नगर तक दहशत का माहौल है। मालूम हो कि संक्रमित युवक के घर मे ही किराये पर उप स्वास्थय केन्द्र भी चलता है।इधर, समाचार लिखे जाने तक संक्रमित युवक अनुमंडल अस्पताल में ही है ।

16 तारीख को दिल्ली से पहुंचा था अपने गांव दिऊल

बताया जाता है कि युवक अपने परिवार के साथ अपने निजी कार से दिल्ली से चला था,जिसमें 4 लोग रोहतास जिले के दिनारा के शामिल थे।जो चारों लोग दिनारा ही उतर गए।वही दिऊल पति पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।जो 16 अप्रैल को अपने पैतृक गांव पहुंचे। युवक दिल्ली में रहकर ही किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है।वह अपनी निजी कार से ही दिल्ली से वापस घर आया था।जगदीशपुर रेफरल अस्पताल प्रभारी ने बताया कि युवक 29 अप्रैल को महाराजा कॉलेज सिथत जांच केन्द्र पर सैपल देने गया था।वहां से वह अपने घर दिउल गांव आकर कुछ देर रूकने के बाद ससुराल शाहपुर के वंशीपुर के लिए निकल गया।

गांव में पहुंच कर पुलिस ने गांव को किया सील, बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत

जगदीशपुर बीडीओ कृष्ण मुरारी,रेफरल अस्पताल प्रभारी विनोद सिंह,थानाधयक्ष ने दिऊल गांव को बैरकेटिग लगाकर गांव की सभी गलियों व मार्ग को सील कर दिया।जगदीशपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने बताया युवक के परिवार के तीन पुरूष, दो महिला समेत सभी आठ सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।उनहोने कहा कि जैसा ही इसमें जिला से कोई निर्देश मिलता है आगे की कार्रवाई की जाएगी।उनहोंने बताया कि परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोगों को होम क्वॉरेंटाइन
कर दिया गया है और निर्देश दिया है कि वे भी होम क्वॉरेंटाइन का पालन करें पुलिस ने मरीज के घर के 3 किमी. तक के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। पुलिस-प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। साथ ही बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।युवक के कोरोना पोजिटिव होने की खबर से गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।

सैम्पल देने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ सीधे पहुंचा ससुराल

दिऊल गांव के निवासी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जब प्रशासन को पता चला कि कोरोना पॉजिटिव युवक अपने गांव नही बल्कि अपने ससुराल शाहपुर के वंशीपुर गांव में है तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रशासन द्वारा उसे गांव से निकालकर जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद से ही दामाद के आव भगत में मशगूल लोग अब माथा पीट रहे है। साथ ही गांव के लोग भी दहशत में है। प्रशासन द्वारा युवक के ससुराल के लोगो को होम क्वारंटीन में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 29 अप्रैल को आरा में युवक उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था। साथ ही उसे होम क्वारंटीन रहने की बाते कही गई थी। परंतु युवक अपने घर ना जाकर अपने ससुराल आ गया। एक मई को जब युवक को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया

संक्रमित युवक एक सप्ताह बिताया है अपने गांव,कई खेलों में शामिल

बताया जाता है कि जो युवक संक्रमित पाया गया है वह कई खेल 1 सप्ताह तक अपने गांव में खेलता था। सूत्र द्वारा बताया गया कि इस दरमियान युवक क्रिकेट, लीडो जैसे कई खेल अपने साथियों के साथ खेला है।

प्रशासन हाई अलर्ट, मटरगश्ती करने वाले की अब खैर नहीं

भोजपुर में कोरोना के प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक 18 मामले सामने आ गए हैं। ऐसे में प्रशासन हाई अलर्ट है। लेकिन मटरगश्ती करने वाले बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने आज से उन पर कड़ी कार्रवाई करने के मंसूबे से सड़क पर उतर गई है। जगदीशपुर नगर प्रशासन के मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे दल बल के साथ सुबह से ही सड़कों पर उतर कर मटरगश्ती करने वाले के जमकर खबर ले रहे हैं। पांडे ने बताया कि बेवजह घूमने वाले के अब बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अब जगदीशपुर अनुमंडल में भी कोरोना का प्रकोप दे चुका है। ऐसे में लोग घर पर ही अपना समय बिताएं। बेवजह घूमने वालों को अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275