पुलिस की सुझबुझ से लुट की घटना टली
लुट की मनसूबे पर फिरा पानी, वारदात को अंजाम देने से पहले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – सदर थाना पुलिस को गुप्त सूत्रों द्वारा पता चला कि कल कुछ व्यक्ति शहरी क्षेत्र में लूट पाट की घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में अपराधियों के धर-पकड़ हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पृ०नि० सह – सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार एवं तकनिकी शाखा प्रभारी मंगलेश मधुकर द्वारा शहरी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अपराधकर्मी वाहन चेकिंग देखकर भागने लगें जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। जिसकी पहचान जिला के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मोहनिया निवासी विद्यानंद शर्मा का पुत्र कुख्यात राहुल शर्मा एवं सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के करुआ गाँव निवासी सतो यादव के पुत्र निरज यादव के रूप में हुई, जिसे सहरसा जिला के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उक्त अपराधी के निशानदेही पर शुक्रवार की रात्री में सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं0 – 25 निवासी गजेन यादव के पुत्र बबलु यादव, सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मधुवन गाँव निवासी अरविन्द कुमार के पुत्र नीतीश कुमार, सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मधुवन गाँव निवासी जगेश्वर यादव के पुत्र मिथुन कुमार एवं जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव से सुगेन प्रसाद यादव के पुत्र सुचित कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी के पास से तलासी के क्रम में दो देशी कट्टा, एक 9एम०एम० पिस्टल, नौ 9एम०एम० जिन्दा कारतुस, ग्यारह . 315 जिन्दा कारतुस, दो मोबाईल, एक (बिना नंबर का)
अपाची मोटरसाईकिल बरामद किया गया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात राहुल शर्मा का लम्बा आपराधिक इतिहास है। जिसपर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल नौ कांड दर्ज हैं जिसमें वो वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल शर्मा का आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है
सिमरीबख्तियारपुर थाना कांड संख्या – 375 / 15 धारा – 392, भा०द०वि०, बख्तियारपुर थाना कांड संख्या – 215 / 16 धारा – 324 307, 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्स एक्ट, सलखुआ थाना कांड सं0 – 100 / 2018 धारा – 395 भा०द०वि०, बख्तियारपुर थाना कांड संख्या – 336 / 2019 धारा – 25 ( 1 – बी० ) ए / 26 / 35 आर्स एक्ट, बख्तियारपुर ( बलवाहाट ओ०पी० ) थाना कांड सं0 – 353 / 2019 धारा – 386, 307, 379, 506, 302, 120बी०, 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्स एक्ट एवं 3 ( 2 ) ( V ) / 3 ( 2 ) ( va ) एस०सी० / एस०टी० एक्ट, बख्तियारपुर ( बलवाहाट ओ०पी० ) थाना कांड सं0 – 299 / 2019 धारा – 379 । भा०द०वि० एवं परिवर्तित धारा – 356 , 379 , 34 भा०द०वि०, बख्तियारपुर थाना कांड सं0 – 326 / 2018 धारा – 447, 307, 506, 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्स एक्ट, सदर थाना कांड सं0 – 934 / 2018 धारा – 25 ( 1 – बी० ) ए / 26 / 35 आर्स एक्ट, बख्तियारपुर थाना कांड सं0 – 340 / 2019 धारा – 379 भान्द०वि०

वहीं कुख्यात अपराधी नीरज यादव पर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल चार मामले दर्ज हैं जिसमें वो वांछित था।
गिरफ्तार अभियुक्त निरज यादव का आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है
बख्तियारपुर ( बलवाहाट ओ०पी० ) थाना कांड सं0 – 209 / 2017 धारा – 341 , 307 भा०द०वि० एवं 25 ( 1 – बी० ) ए / 26 / 35 आर्स एक्ट, बख्तियारपुर ( बलवाहाट ओ०पी० ) थाना कांड सं0 – 25 / 2018 धारा – 341, 323, 379, 387, 34 भा०द०वि०, सलखुआ थाना कांड सं0 – 100 / 2018 धारा – 395 भा०द०वि०, बख्तियारपुर ( बलवाहाट ओ०पी० ) थाना कांड सं0 – 353 / 2019 धारा – 386, 307, 379, 506, 302, 120बी0, 34 भा०द०वि० एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं 3 ( 2 ) ( v ) / 3 ( 2 ) ( va ) एस०सी० / एस०टी० एक्ट गैरतलब है कि इन छः अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद थोड़ी देर के लिए सहरसा पुलिस को चैन की सांस जरूर ली है। मौके पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आर• के• सिंह, बलवाहाट ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह, सौनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष मुकेश सिंह, सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी मंगलेश मधुकर सहित अन्य मौजूद रहे।